पटना , दिसंबर 12 -- बिहार में पटना जिले के मुसल्लहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन सुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 11 दिसंबर को सूचना मिली थी कि मुसल्लहपुर थानांतर्गत सैदपुर नहर रोड के समीप एक व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर बिक्री करने के लिये आने वाला है। इस सूचना के एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

श्री कुमार ने बताया कि छापामारी दल ने उक्त स्थान पर पहुंचकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को देखते ही ऑटो रिक्शा से उतर कर एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लेकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान प्लास्टिक बैग में रखे 06 पैकेटों में कुल 750 पुड़िया (402 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लखीसराय जिला निवासी विक्रम राज के रूप में की गयी है। विक्रम के पास से एक मोबाइल फोन और 1200 रूपया भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित