भुवनेश्वर , अक्टूबर 06 -- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कटक में तनाव को लेकर जारी कर्फ्यू एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
श्री पटनायक ने कहा है कि ओडिशा हमेशा से एक शांतिप्रिय राज्य रहा है और कटक के लोगों ने हमेशा सद्भाव और सद्भावना को महत्व दिया है। बीजद सुप्रीमो ने सभी से इस तनावपूर्ण समय में शहर में शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह किया।
कटक के मेयर सुभाष सिंह ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुयी घटना को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" बताया।
उन्होंने कहा कि कटक को अपनी 1,000 साल पुरानी गौरवशाली विरासत के साथ अपने शांतिपूर्ण माहौल को भंग नहीं होने देना चाहिए। मेयर ने व्यवस्था बहाल करने के लिए कर्फ्यू लगाने और इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के प्रशासन के फैसले का भी समर्थन किया। उन्होंने पुलिस से हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
श्री सिंह ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की और तनाव भड़काने की कोशिश करने वाले एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया।
इस बीच, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुयी हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आज आहूत 12 घंटे के कटक बंद का कर्फ्यू लागू होने के कारण कोई असर नहीं दिखा।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नरसिंह भोल ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान चिकित्सा सुविधाएं, किराना दुकानें, दवा की दुकानें और पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि जब तक कोई आपात स्थिति न हो, वे घर के अंदर ही रहें और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने में पुलिस का सहयोग करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित