भुवनेश्वर , जनवरी 09 -- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के उस फैसले की कड़ी आलोचना की, जिसमें खुदरा ईंधन दुकानों को प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) के बिना वाहनों को पेट्रोल एवं डीजल नहीं बेचने का निर्देश दिया गया है।
श्री पटनायक ने सोशल मीडिया एक्स पर पीयूसी प्रमाणपत्र लागू करने के मामले में भाजपा सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें घोर कुप्रबंधन और बार-बार नीतिगत बदलाव देखने को मिल रहा है जिससे ओडिशा के आम लोगों को भारी कठिनाइयों और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष एक जनवरी से "पीयूसी नहीं, ईंधन नहीं" नियम की अचानक घोषणा होने के बाद पूरे राज्य के परीक्षण केंद्रों पर भारी भीड़ के साथ अफरा-तफरी मची हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर्याप्त तैयारी करने में विफल रही, परीक्षण सुविधाओं का कोई विस्तार नहीं हुआ, कोई योजना नहीं बनाई गई और अपेक्षित पैमाने पर कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया।
बीजद अध्यक्ष ने कहा कि जनता के भारी आक्रोश का सामना करते हुए, सरकार को कई बार अपने फैसले बदलने पड़े, पहले प्रवर्तन को एक फरवरी तक स्थगित किया गया, फिर 31 मार्च तक और हाल ही में एक अप्रैल, 2026 तक बिना किसी जुर्माने के व्यापक छूट की घोषणा की गई, जिसमें टोल गेटों पर ई-डिटेक्शन को निलंबित करना भी शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित