भुवनेश्वर , नवंबर 15 -- बीजू जनता दल(बीजद) सुप्रीमो एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार जय ढोलकिया की जीत पर बधाई दी है।
श्री पटनायक ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि श्री ढोलकिया नुआपाड़ा में सार्थक विकास लाकर जनादेश का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा,"चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन हमारे मूल्य और लोगों की आस्था के प्रति हमारा सम्मान हमेशा बना रहना चाहिए।"उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के माध्यम से नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना लोकतांत्रिक संस्थाओं की जिम्मेदारी है। बीजद ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं फिर भी जनता के लिए लड़ने का उसका संकल्प अटूट है। उन्होंने दोहराया कि पार्टी ओडिशा के लोगों के अधिकारों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने बीजद को वोट देने वाले नुआपाड़ा के लोगों को भी धन्यवाद दिया और उपचुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की।
बीजद प्रमुख ने अपनी पार्टी के समर्थकों की प्रतिबद्धता और जज्बे के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया और उन्हें पार्टी की असली ताकत बताया। उन्होंने नुआपाड़ा उपचुनाव के दौरान बीजद के लिए एकजुट होकर अथक परिश्रम करने वाले प्रत्येक नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों का धन्यवाद किया।
सत्तारूढ़ भाजपा ने नुआपाड़ा विधानसभा सीट बीजद से छीन ली है। वहां श्री जय ढोलकिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी को 83,748 मतों के रिकॉर्ड अंतर से हराया। वहीं बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया ने 38,408 मत प्राप्त किए और तीसरे स्थान पर रहीं।
यह उपचुनाव बीजद के वर्तमान विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के कारण हुआ जिन्होंने यह सीट चार बार जीती थी। श्री ढोलकिया ने एक बार निर्दलीय और तीन बार बीजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था।
दिवंगत ढोलकिया के पुत्र जय ने चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने रिकॉर्ड 1,23,867 मत प्राप्त करके अपने पिता की सीट बरकरार रखी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित