पटना , जनवरी 05 -- पटना पुलिस ने सोमवार को अगमकुआँ थाना के अंतर्गत कंकड़बाग क्षेत्र में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पास सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने के साथ लगभग 66 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया है।

इस मामले में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस. एम. के निर्देश पर 09 व्यक्तियों को अवैध देशी शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अगमकुआँ थाना अंतर्गत कंकड़बाग क्षेत्र में बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के पास झुग्गी-झोपड़ियों में अवैध देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया और कार्रवाई की।

जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारियों को मद्य निषेध पर प्रभावी क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषी लोगों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित