चंपावत , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस ने 25 लाख रुपए की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी कमलेश भट्ट और और बनबसा थाना प्रभारी सुरेन्द्र कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस की ओर से धनुष पुल चौकी के पास मंगलवार रात को तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान तस्कर रवि उर्फ गन्ठा निवासी ग्राम बिरियातार, थाना जलालाबाद, जिला शहांजाहपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर पांच, मीना बाजार बनबसा को 112 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ थाना बनबसा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 8, 21, 27, 29 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बरामद स्मैक की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है।
आरोपी ने जांच में बताया कि सौरभ उर्फ खुक्का के कहने पर वह नानकमत्ता के लखविंदर उर्फ लक्की से स्मैक लेकर आया है। पुलिस टीम प्रकाश में आये आरोपियों लखविंदर सिंह उर्फ लक्की निवासी बिजली कालोनी नानकमत्ता और सौरभ उर्फ खुक्खा निवासी वार्ड नंबर पांच मीना बाजार बनवसा की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ गुन्डा एक्ट, चोरी व अवैध शराब की तस्करी के मामले में 10 मुकदमा पंजीकृत हैं। इसके अलावा सौरभ उर्फ खुक्का के खिलाफ चार जबकि लखविंदर उर्फ लक्की के खिलाफ पांच अभियोग दर्ज हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित