नयी दिल्ली , नवंबर 28 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में डकैती और हत्या के मामलों में कथित संलिप्तता के बावजूद 25 वर्षों फरार आराेपी को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी। आरोपी की पहचान धीरज तोमर (45) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तोमर ने दो दशकों से अधिक समय तक गिरफ्तारी से बचने के लिए एक नयी पहचान अपनाई और छिपकर रहा तथा बार-बार ठिकाने बदलता रहा। तोमर कथित तौर पर कम से कम चार बड़ी डकैती-सह-हत्या के मामलों में शामिल था, जिनमें हल्द्वानी (1999), अल्मोड़ा (2001), और लोहाघाट (2001) में दर्ज प्राथमिकी शामिल हैं।

तोमर का भाई धीरेंद्र, भी अन्य मामले में अपनी सज़ा काट रहा था। वह पैरोल से फरार हो गया था। अपराध शाखा ने उसे इस साल की शुरुआत में गिरफ्तार किया, और पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि तोमर ने राज सिंह के नाम से एक नई पहचान अपना ली थी और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपने पैतृक गांव के पास गोपनीय तरीके से रह रहा था। इस खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, एक टीम ने तोमर को सिकंदरपुर कलां से दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित