भोपाल , नवंबर 02 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज बताया कि पचमढ़ी में आज से शुरू हो रहे कांग्रेस के महामंथन शिविर में जहां एक ओर एसआईआर सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी, वहीं नए जिलाध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा और संगठनात्मक ढांचे का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि संगठन सृजन अभियान के बाद यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम होगा।
श्री पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार शराब से 17 हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य रखकर युवाओं को बर्बाद कर रही है।
मुख्यमंत्री के 25 साल के विजन वाले बयान पर श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश आज 5 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबा है। कानून-व्यवस्था शून्य है। बीजेपी के सांसद और विधायक जनता से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सतना सांसद गणेश सिंह ने आम जनता को थप्पड़ मार दिया, यही उनकी संस्कृति है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित