जयपुर , दिसंबर 05 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि पचपदरा रिफाइनरी के साथ पेट्रो जोन में निवेशकों को भूखंड आवंटित करने की शुरुआत करना अच्छी बात है लेकिन रिफाइनरी में उत्पादन कब शुरू होगा, यह अभी भी एक सवाल बना हुआ है।

श्री गहलोत ने शुक्रवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार के समय जब मैंने 2023 में रिफाइनरी का दौरा किया था तब रिफाइनरी प्रशासन ने गत वर्ष 31 दिसंबर तक उत्पादन शुरू करने की समय सीमा दी थी।"उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने गत अगस्त तक रिफाइनरी में उत्पादन शुरू करने की घोषणा बजट में की थी पर इस समय-सीमा के बाद भी इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की जा रही है। रिफाइनरी की शुरुआत में अनुमानित लागत 38 हजार करोड़ थी लेकिन अब यह कितनी पहुंच गई यह स्पष्ट नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसके एक लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंचने के अनुमान हैं।

राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि रिफाइनरी कब शुरू होगी एवं इसकी कुल लागत कितनी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित