बाड़मेर , दिसंबर 13 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि आगामी अप्रैल तक बालोतरा जिले में पचपदरा रिफाइनरी शुरु होने की स्थिति में आ जायेगी।

श्री शेखावत ने राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को यहां आयोजित प्रेसवार्ता में सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा "मैं आपको विश्वास के साथ में कहता हूं कि अगले अप्रैल तक रिफाइनरी प्रोडक्शन के स्टेज पर आ जाएगी।" उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात का जवाब दे कि जब वह पांच साल सत्ता में थे, तब उन्होंने फैसलों में जितनी देरी की थी, जिसके कारण से रिफाइनरी का काम लटका।

उन्होंने शुरुआत में अपनी सरकार की उपलब्धि को एक वाक्य में समेटते हुए कहा कि जिस आशा के साथ प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का अवसर दिया था, आज प्रदेश की जनता उस आशा को विश्वास में बदलते हुए देख रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में केवल घोषणाएं नहीं हुईं, बल्कि आम नागरिक के जीवन में निर्णायक परिवर्तन आया है। सुरक्षा और 450 रुपए में गैस सिलेंडर के माध्यम से महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आया है।

बाड़मेर में विकास कार्यों से जुड़े सवाल पर श्री शेखावत ने कहा कि बाड़मेर के प्रत्येक गांव में सड़कों का निर्माण हुआ है, नए कॉलेजों और पाठशालाओं का निर्माण हुआ है, पेयजल कनेक्शन हुए हैं और गरीब आदमी के आवास बने हैं। बाड़मेर शहर की सड़कों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि 28 करोड़ रुपए के टेंडर्स बाड़मेर शहर के सड़कों के दुरुस्तीकरण के लिए हो चुके हैं। उन्होंने देरी का कारण बताते हुए कहा कि इस बार अक्टूबर तक बारिश होने के कारण टेंडर प्रक्रिया में दो महीने का समय लगा है, लेकिन बाड़मेर की सड़कें भी बहुत अच्छी हो जायेगी।

देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह सरकार की उपलब्धि है। हम उनको इस भाव के साथ में राशन नहीं देते कि उनकी विपन्नता पर दया कर रहे हैं। जब किसी परिवार को पांच किलो राशन प्रति व्यक्ति मिल जाता है तो उस पर होने वाला खर्च उसकी जेब में बचता है।

सरकार विरोधी लहर से जुड़े सवाल को श्री शेखावत ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद में सरकार विरोधी लहर सत्ता समर्थक में बदल गई है। चाहे हरियाणा हो, महाराष्ट्र हो या बिहार, जहां भी चुनाव हुए, प्रो-इनकंबेंसी हुई। उन्होंने कहा कि अबकी बार राजस्थान में, हर पांच साल में सरकार बदलने की जो परंपरा बन गई थी, वह टूट जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित