, Nov. 6 -- प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास को तीन हिस्सों में बांटते हुए वोट के अधिकार की महत्ता बताई और उपस्थित नवजवानों से कहा कि आपके नाना नानी ने अपने मताधिकार से एक सरकार बनाई, जिसने बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया, लेकिन आपके माता पिता के समय उसी वोट के चलते एक ऐसी सरकार आईं जिसने प्रदेश को जंगलराज बना दिया। उन्होंने कहा कि एक बार गलती का एहसास होने के बाद मताधिकार के बल पर ही नीतीश सरकार आई। उन्होंने कहा कि आज युवाओं का दायित्व है कि अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करें और प्रदेश के विकास की गाड़ी आगे बढ़ाएं।

श्री मोदी ने नागरिकों के हित मे राजग सरकार की योजनाओं की याद दिलाई और कहा कि गरीबों के लिए मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, मुफ्त बिजली के साथ नल और कल योजना चल रही हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के तहत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना और एक करोड़ चालीस लाख महिलाओं के खाते में भेजी गई 10 हजार की राशि की याद दिलाई और कहा कि जो महिलाएं अपना धंधा शुरू करेगी उन्हें बिहार में नई राजग की सरकार बनने के बाद अतिरिक्त सहायता दी जावेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए करीब तीन लाख करोड़ ऋण की भी व्यवस्था की गई है।

प्रधानमंत्री ने अररिया के नागरिकों से उंस क्षेत्र में हो रहे घुसपैठ की चर्चा करते हुए कहा कि गुसपैठिये स्थानीय नागरिकों की जमीन, संसाधनो को हड़प लेते हैं और उनका हक खा जाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में उनकी सरकार ऐसा नही होने देगी और घुसपैठियों को एक एक कर निकाला जाएगा। उन्होंने राजद-कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि उनके नेता वोट के लालच में जानबूझ कर घुसपैठ करवाते हैं। उन्होंने जनता से कहा कि वह अपने एक वोट की कीमत समझे और राजग सरकार की मदद कर घुसपैठियों को क्षेत्र से निकालने के लिए एनडीए सरकार के पक्ष में मतदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित