नयी दिल्ली , नवम्बर 14 -- केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान पंद्रहवें वित्त आयोग के अनुदान के रूप में असम के ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 223 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।
पंचायती राज मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इसमें वित्त वर्ष 2025-26 के संयुक्त अनुदान की दूसरी किस्त के 219.24 करोड़ रुपये और वर्ष 2024-25 के 4.698 करोड़ रुपये की बकाया राशि शामिल है। वित्त वर्ष 2025-26 की राशि सभी पात्र 27 जिला पंचायतों , सभी पात्र 182 ब्लॉक पंचायतों और सभी पात्र 2192 ग्राम पंचायतों के लिए है। वित्त वर्ष 2024-25 की राशि पात्र 26 ब्लॉक पंचायतों के लिए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित