देहरादून, नवंबर 23 -- उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय से नाबार्ड योजना के तहत पॉली हाउस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कृषकों के दल को हरी झंडी दिखाकर देहरादून से गोविंद वल्लभ पंतनगर विश्वविद्यालय रवाना किया।
28 कृषिकों का यह दल 5 दिनों तक पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस मौके पर कृषि मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के माध्यम से प्रदेश में 50 हजार पॉली हाउस स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि आज पलायन को रोकने में कृषि और बागवानी का बड़ा योगदान रहा है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लौटे प्रवासी सबसे अधिक कृषि और बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार अपना रहे हैं।
सरकार उन्हें कृषि और बागवानी आधारित आजीविका से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ 28 कृषकों का यह दल पंतनगर विश्वविद्यालय में उन्नत तकनीको का प्रशिक्षण प्राप्त करके मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार होगा, जो आगे चलकर ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य किसानों को भी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित