मुरैना , दिसंबर 13 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिले के समस्त स्कूलों के विद्यार्थियों हेतु महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी कवि एवं राष्ट्रभक्त पं. रामप्रसाद बिस्मिल की स्मृति में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
पंडित बिस्मिल का शहादत दिवस 19 दिसंबर को है। इसके पहले 15 दिसंबर को यह निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे। निबंध का विषय *"पं. रामप्रसाद बिस्मिल : क्रांतिकारी कवि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी''* निर्धारित किया गया है, जिसकी शब्द सीमा 800 से 1000 शब्द रहेगी।
विद्यालय स्तर पर संबंधित प्रधानाध्यापक निबंध प्रतियोगिता से एक-एक सर्वश्रेष्ठ निबंध वाले छात्र की प्रविष्टि ( निबंध सहित) 15 दिसंबर 2025 को ही संबंधित संकुल प्रभारी को भेजेंगे। संकुल प्रभारी अपने संकुल के छात्रों की प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ एक- एक विद्यार्थी के निबंध संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को 16 दिसंबर 2025 को प्रेषित करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त संकुलों से प्राप्त निबंधों को एकत्रित कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजा जाएगा, जहाँ जिला स्तर पर गठित परीक्षण समिति द्वारा 18 दिसंबर 2025 तक सर्वश्रेष्ठ पाँच निबंधों का चयन किया जाएगा।
सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन हेतु चयनित पाँच छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर 19 दिसंबर 2025 को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 7,100 रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5,100 रुपये, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को 2,100 रुपये तथा पाँचवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 1,100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के प्रति सम्मान और श्रद्धा की भावना विकसित करना, देशभक्ति की चेतना को सुदृढ़ करना तथा साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित