चंडीगढ़ हरियाणा, सितंबर 25 -- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश को एकात्म मानववाद का दर्शन दिया था। इसी मार्गदर्शन पर सरकार गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर रही है।
श्री राणा यमुनानगर में 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय सिद्धांत ऐसा दीपक है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सबसे पहले रोशन करता है। गरीब किसान, मजदूर, ग्रामीण महिला और युवा का उत्थान ही राष्ट्र का उत्थान है।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने संकल्प पत्र के 217 संकल्पों में से 42वां संकल्प लाडो लक्ष्मी योजना के रूप में पूरा कर लिया है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह Rs.2,100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो न केवल आर्थिक मदद बल्कि आत्मसम्मान की पूंजी होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेवा पखवाड़े के दौरान 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान और 8वें पोषण माह की शुरुआत की, जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य और सही खानपान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसके अलावा, पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत तथा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजनाओं को भी प्रदेश में लागू किया जा रहा है, जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित