भरतपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में भरतपुर नगर निगम ने मंगलवार को पंजीकरण शुल्क जमा नहीं करवाने वाले तीन मेरिज होम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मेरिजहोम को सीज कर दिया।
निगम सूत्रों ने बताया कि दो मेरिजहोम द्वारा मौके पर भुगतान करने के बाद उन्हें सीज की कार्रवाई से मुक्त कर दिया गया।
इससे पहले मेरिज होम संचालकों को कई बार नोटिस दिये थे। इन तीनों मेरिज होम का नगर निगम में पंजीकरण नहीं हुआ था। दो लाख 77 हजार 2 सौ 30 रुपए बकाया होने पर सारस चौराहे के मदन मोहन मैरिज होम को सीज किया गया। दो अन्य मेरिज होम ने मौके पर भुगतान कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित