श्रीगंगानगर , जनवरी 01 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को देर रात एक युवक को गिरफ्तार करके उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मीरा चौक पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित कुख्यात छजगिरिया बस्ती के नजदीक रेलवे ओवरब्रिज के पास हेरोइन बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को धर दबोंचा। उसकी पहचान मोहित मोहित कुम्हार (22) के रूप में हुई है, जो पंजाब के फाजिल्का शहर के जंडवाला रोड क्षेत्र का निवासी है।

पूछताछ में मोहित ने खुलासा किया कि वह फाजिल्का के ही एक कुख्यात तस्कर के लिए काम करता है। उसी ने उसे 1300 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से 20 ग्राम हेरोइन दी थी। उसका इरादा इसे ऊंचे दामों पर श्रीगंगानगर में बेचकर मुनाफा कमाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित