जालंधर , दिसंबर 07 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में सीमा पार से संचालित नार्को-टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में हेरोइन के साथ-साथ एक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि पहला ऑपरेशन अमृतसर सीमा पर संदिग्ध ड्रोन गतिविधि की सूचना के बाद शुरू किया गया। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप गाँव दाओके के पास के खेतों से 12 पैकेट हेरोइन बरामद हुई, जिसका कुल वजन 6.638 किलोग्राम था।

उन्होंने बताया कि फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में एक अन्य अभियान चलाया गया। इस दौरान, बीएसएफ ने गाँव गांदू किलचा के समीप एक खेत से एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन और चार कारतूस जब्त किए।

अधिकारी ने कहा कि ये सफल बरामदगियाँ सीमा पार से हो रही पाकिस्तान-आधारित नार्को-टेरर तंत्र की नापाक गतिविधियों को विफल करने में बीएसएफ जवानों की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई क्षमता और उच्च पेशेवर दक्षता को दर्शाती हैं, जिसके माध्यम से देश की संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित