श्रीगंगानगर , जनवरी 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को पंजाब सीमा से सटे अमरगढ़ गांव के पास एक डीजल टैंकर में छुपाकर ले जायी जा रही 40 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस दल ने पंजाब-राजस्थान सीमा पर नाकाबंदी की। तड़के पंजाब की ओर से आ रहे एक डीजल टैंकर के अमरगढ़ गांव में पहुंचते ही उसे रोका। उसकी तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 252 पेटियां और बीयर की 70 पेटियां बरामद हुई। इस शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने टैंकर के चालक सुरेश मेघवाल (26), निवासी रामसरिया, तहसील बायतु, जिला बाड़मेर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब वह जयपुर होते हुए गुजरात ले जा रहा था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित