जालंधर , नवंबर 20 -- पंजाब में कृषि कर्ज़ सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत पंजाब सहकारी कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष पवन कुमार टीनू ने गुरुवार को विभिन्न जिलों के 24 किसानों को एक करोड़ रुपये के चेक सौंपकर लोन वितरण प्रोग्राम की शुरुआत की।
लंबे समय से बंद पड़ी कृषि विकास बैंक की ऋण सुविधा को पुन: शुरू करने के लिए यह समारोह आज जालंधर स्थित एग्रीकल्चर स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री टीनू ने कहा कि पंजाब सहकारी कृषि विकास बैंक, जो 1957 से साधारण ब्याज दर पर ऋण दे रहा था, उसकी सेवाएं पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण बंद हो गयीं थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा 2022 में 900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करने के बाद ही यह बैंक फिर से चालू होने योग्य बना और इसे 'नयी जिंदगी' मिली।
जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष रमणीक सिंह रंधावा सहित श्री टीनू ने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों को चेक वितरित किये। उन्होंने बताया कि बैंक कृषि, गैर-कृषि, शिक्षा तथा अपने कर्मचारियों सहित कई क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पुनः शुरू की गयी यह ऋण सुविधा किसानों के लिए बहुत मददगार साबित होगी, क्योंकि बैंक अन्य बैंकिंग क्षेत्र की तुलना में सबसे कम ब्याज दरों पर कर्ज़ उपलब्ध करवाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित