चंडीगढ़, सितंबर 25 -- पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने गुरूवार को कहा कि सरकार भीषण बाढ़ों से प्रभावित किसानों को आगामी रबी सीजन के लिए दो लाख क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले गेहूँ के बीज मुफ्त में वितरित करेगी।
श्री खुड़ियां ने कहा कि यह सहायता, जिस पर लगभग 74 करोड़ रुपये खर्च होंगे, का उद्देश्य खरीफ सीजन-2025 के दौरान भारी बारिश और बाढ़ के कारण नुकसान हुए पांच लाख एकड़ कृषि भूमि की बुवाई संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। बाढ़ ने पंजाब के कई जिलों में भारी नुकसान पहुँचाया है, जिससे धान, नरमा और मक्की की खरीफ फसलें बर्बाद हो गई और बड़ी संख्या में किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले गेहूँ के बीज मुफ्त में वितरित करने के लिए पनसीड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। मुफ्त बीजों के लिए आवेदन प्रक्रिया और विवरण जल्द ही प्रमुख मीडिया में प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पी ए यू) द्वारा सुझाए गए गेहूँ के बीज किसानों को वितरित किए जाएंगे। मुफ्त बीज वितरण के अलावा, पंजाब सरकार पूरे राज्य के किसानों के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 60,871 क्विंटल गेहूँ के बीज भी उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत प्रति क्विंटल 2,000 रुपये तय की गई है।
कृषि मंत्री ने कहा कि भीषण बाढ़ ने कृषि अर्थव्यवस्था को भारी झटका दिया है और कई किसानों के पास खरीफ सीजन के लिए बीज खरीदने के संसाधन नहीं हैं। पंजाब सरकार की यह पहल इस चुनौतीपूर्ण समय में किसानों का साथ देने और अतिरिक्त खर्च के बोझ से मुक्त होकर बीज बोने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित