चंडीगढ़ , अक्टूबर 13 -- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए किसानों को फसल क्षति के मुआवजे को बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ करनेको मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल क्षति और मकान क्षति के लिए प्रभावित व्यक्तियों को पर्याप्त राहत प्रदान करने के लिए, मंत्रिमंडल ने फसल और मकान क्षति के लिए राज्य बजट से दी जाने वाली राहत राशि की दरों में संशोधन के संबंध में पूर्वव्यापी अनुमोदन को भी मंजूरी दे दी। चूंकि राज्य में भीषण बाढ़ आयी है, इसलिए 26-75 प्रतिशत फसल क्षति के लिए राहत राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति एकड़, 76-100 प्रतिशत फसल क्षति के लिए 20 हजार रुपये प्रति एकड़ और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए मौजूदा 6500 रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति एकड़ कर दी गयी है।
प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि भारत सरकार द्वारा एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) से दी जाने वाली राशि में वृद्धि नहीं की जायेगी, इसलिए यह अतिरिक्त मुआवज़ा राज्य सरकार अपने खजाने से प्रदान करेगी।
अंतरराज्यीय जांच चौकियों के संचालन को सुगम बनाने के लिए, मंत्रिमंडल ने पंजाब लघु खनिज नियम, 2013 में संशोधन को मंज़ूरी दे दी है, ताकि राज्य में प्रवेश करने वाले प्रसंस्कृत या असंसाधित लघु खनिजों से लदे वाहनों पर शुल्क लगाया जा सके। इससे अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर विभाग द्वारा वहन की जा रही परिचालन लागत को पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे इन चौकियों की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं कुशल बनाने में भी मदद मिलेगी, जिससे इनके रखरखाव में भी मदद मिलेगी।
विकास प्राधिकरणों के विभिन्न स्थलों का आरक्षित मूल्य निर्धारित करने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए, मंत्रिमंडल ने भूखंडों का आरक्षित मूल्य निर्धारित करने के लिए नीति में संशोधन को भी मंज़ूरी दे दी। प्रचलित ई-नीलामी नीति में संशोधन के अनुसार, स्थल का आरक्षित मूल्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में सूचीबद्ध तीन स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं के मूल्यांकन के अनुसार तय किया जायेगा। नीलामी के लिए एक बार तय किया गया आरक्षित मूल्य एक कैलेंडर वर्ष के लिए मान्य रहेगा।
मंत्रिमंडल ने समूह आवास योजना-2025 के अंतर्गत बहुमंजिला फ्लैटों के निर्माण के लिए सहकारी समितियों को स्थल आवंटन के लिए नीति को भी मंज़ूरी दे दी। इस नीति का उद्देश्य सहकारी आवास समितियों को सुविधा प्रदान करके पंजाब के शहरी क्षेत्रों में किफायती और नियोजित आवास की आपूर्ति को बढ़ावा देना है। यह भूमि आवंटन के लिए एक पारदर्शी, निष्पक्ष और संरचित ढांचा प्रदान करता है, जिससे राज्य के शहरी नियोजन लक्ष्यों के अनुरूप समय पर निर्माण और विकास सुनिश्चित होता है।
मंत्रिमंडल ने विभिन्न विकास प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली मेगा हाउसिंग परियोजनाओं को पूरा करने की नीति को भी मंज़ूरी दे दी है। विकास और पहले से स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कार्यान्वयन अवधि में केवल एक बार विस्तार 31.12.2025 से अधिकतम पांच वर्षों की अवधि के लिए प्रमोटर के अनुरोध पर 25,000 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की दर से दिया जायेगा। इस प्रकार दी गयी कार्यान्वयन अवधि के विस्तार के लिए भुगतान अग्रिम जमा किया जायेगा और उसके बाद कार्यान्वयन अवधि में कोई विस्तार स्वीकार्य नहीं होगा। मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों में कार्यरत विशेष कार्य अधिकारी (मुकदमेबाजी) को देय निश्चित पारिश्रमिक में वृद्धि को भी मंजूरी दी। विभिन्न विभागों में विशेष कार्य अधिकारी (मुकदमेबाजी) के 13 अस्थायी पद सृजित किये गये हैं और उनकी रिटेनरशिप फीस 2020 में 50,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दी गयी है। अब विशेष कार्य अधिकारी (मुकदमेबाजी) का निश्चित वेतन/ रिटेनरशिप फीस 10,000 रुपये तक बढ़ा दी गयी है।
मंत्रिमंडल ने मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना क्षेत्र की रोलिंग मिलों को कोयले से पीएनजी में स्थानांतरित करने के लिए एक मंत्रिमंडल उप-समिति के गठन को भी कार्योत्तर स्वीकृति दी। दूरसंचार नियम 2024 के कार्यान्वयन को मंज़ूरी मंत्रिमंडल ने पंजाब राज्य में दूरसंचार (मार्गाधिकार) नियम, 2024 के कार्यान्वयन को भी मंज़ूरी दे दी।
जेलों में निगरानी बढ़ाने के निर्णय को मंज़ूरी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, आगंतुकों की तलाशी बढ़ाने और जेलों की समग्र सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए, मंत्रिमंडल ने पंजाब खरीद पारदर्शिता अधिनियम, 2019 की धारा 63(1) के तहत खोजी कुत्तों की खरीद में छूट दी। जेलों की सुरक्षा ज़रूरतों के लिए बीएसएफ/सीआरपीएफ से छह खोजी कुत्ते खरीदे जायेंगे। जेलों के अंदर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस कदम से जेलों की सुरक्षा बढ़ाने और जेलों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित