चंडीगढ़ , जनवरी 02 -- पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंजाब के सभी परिवारों को 10 लाख का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं। समझौते पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) संयम अग्रवाल और कार्यकारी निदेशक यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी मैथ्यू जॉर्ज ने हस्ताक्षर किये।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत योजना पहले के पांच लाख के कवरेज से स्वास्थ्य सुरक्षा का काफी विस्तार करती है, जो विशिष्ट श्रेणियों तक सीमित थी। उन्होंने कहा, " नयी योजना का लक्ष्य पंजाब के सभी निवासियों, जिसमें सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी शामिल हैं, को प्रति परिवार प्रति वर्ष 10 लाख तक का कैशलेस इलाज प्रदान करना है। "उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 15 जनवरी, 2026 को इस योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित