जालंधर , नवंबर 1 -- पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को कहा कि सरकार राज्य को खेल क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए लगातार समर्पित प्रयास कर रही है।

श्री चीमा यहां ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए बजट में ऐतिहासिक वृद्धि की है। इस साल 990 करोड़ रुपये का बजट रखा गया। वहीं ओलंपिक और एशियाई खेलों में जाने वाली टीमों को डाइट मनी पहले प्रदान करने की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलों के बुनियादी ढांचे तो मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए राज्य में 3000 खेल मैदान बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 'खेड़ा वतन पंजाब दीयां' के माध्यम से युवाओं को खेलने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान किया है और पंजाब के युवा भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में मेडल हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि मैदान में युवाओं का जोश इस बात का गवाह है कि पंजाब रंगला पंजाब की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सुरजीत हॉकी सोसाइटी के लिए 25 लाख रुपये की राशि का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने हॉकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा करने के लिए अकादमी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रबंधकों ने महान ओलंपियन सुरजीत सिंह की विरासत को जीवित रखने के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल की प्राचीन शान को बहाल करने के उद्देश्य से महान लहर की नींव रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित