चंडीगढ़ , अक्टूबर 27 -- ) पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित आवास पर आयोजित की जाएगी। बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी समारोह की तैयारियों सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा तथा निर्णय लिए जा सकते हैं।

इस बीच, तरनतारन उपचुनाव के कारण प्रदेश में आचार संहिता लागू है। ऐसे में सरकार कोई ऐसा निर्णय नहीं लेगी जिससे चुनाव परिणामों पर असर पड़े। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, जनता को राहत देने वाले कुछ प्रस्तावों पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा, नई भर्तियों से जुड़े प्रस्तावों को भी मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित