चंडीगढ़ , नवंबर 01 -- कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को पंजाब विश्वविद्यालय की निर्वाचित सीनेट और निर्वाचित सिंडिकेट को खत्म करके उनकी जगह मनोनीत सदस्यों को लाने के प्रस्ताव को लेकर चेतावनी दी और इसे इस ऐतिहासिक संस्थान का भगवाकरण करने का प्रयास बताया।
श्री वडिंग ने यहां एक बयान में कहा, "पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को खत्म करके उनकी जगह मनोनीत सदस्यों को लाना भाजपा और आरएसएस द्वारा देश के एक ऐतिहासिक संस्थान को हाईजैक करने का एक सरासर भद्दा प्रयास है।" उन्होंने आगे कहा कि यह देश के सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और सांस्कृतिक केंद्रों पर कब्ज़ा करके उनका भगवाकरण करने की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अनुरूप है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "कोई भी पंजाबी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।" उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय पंजाबी पहचान का एक अभिन्न अंग है और इसका इतिहास पंजाबी संस्कृति और लोकाचार के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित