चंडीगढ़, सितम्बर 26 -- पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान शुक्रवार को राज्य में हाल ही में आई भीषण बाढ़ में जान गंवाने वाले 59 नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

सत्र की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां और सभी सदस्यों ने अन्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गयी। इनमें पंजाब के पूर्व मंत्री हरमेल सिंह टौहड़ा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद भानु प्रताप सिंह मनकोटिया, ए.एल.डी. शहीद दलजीत सिंह, लांस नायक शहीद रिंकू सिंह, शहीद प्रितपाल सिंह और सिपाही शहीद हरमिंदर सिंह, अभिनेता एवं कॉमेडियन जसविंदर सिंह भल्ला, संगीतकार चरणजीत आहूजा, तथा विधायक अश्वनी शर्मा के भाई राम प्रसाद शर्मा के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित