मोहाली , नवंबर 21 -- पंजाब के रोज़गार सृजन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा आज माई भगो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, सेक्टर-66, मोहाली में नए आवासीय ब्लॉक का उद्घाटन किया। यह आवासीय ढांचा संस्थान में प्रशिक्षण ले रही कैडेट्स को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, नया आवासीय ब्लॉक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और कैडेट्स के लिए सुरक्षित, आरामदायक व प्रेरणादायक वातावरण सुनिश्चित करता है। यह संस्थान पंजाब सरकार की उस पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत राज्य की बेटियों को रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
उद्घाटन समारोह में विभागीय अधिकारी, संस्थान के प्रबंधन सदस्य और कैडेट्स भी मौजूद रहे।
मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि यह विंग ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसमें देश-विदेश की वर्ल्ड-क्लास तकनीक उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब की बेटियाँ रक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें और राज्य तथा देश का नाम रोशन करें इसी उद्देश्य से यह सुविधाएँ विकसित की गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित