अमृतसर , नवंबर 11 -- पंजाब राज्य खाद्य आयोग ने मंगलवार को अमृतसर दौरे के दौरान यह पाया कि पिंगलवाड़ा संस्थान द्वारा संचालित कुछ स्कूलों में मिड-डे-मील योजना बंद कर दी गयी है।

आयोग ने इस मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त की और जिला शिक्षा अधिकारी (सीनियर सेकेंडरी) को निर्देश दिये कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र आयोग को प्रस्तुत की जाये। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष श्री बल मुकंद शर्मा ने की। बैठक में सदस्य श्री विजय दत्त, श्री चेतन धालीवाल और श्री जसवीर सिंह सेखों उपस्थित रहे। आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र विद्यार्थी मिड-डे-मील योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा इस योजना को पिंगलवाड़ा स्कूलों में तत्काल पुनः आरंभ किया जाये।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) सुश्री अमनदीप कौर, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज सुरक्षा विभाग, वन विभाग, आयुर्वेदिक विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन, पोषण वाटिका, स्कूलों में पेयजल की गुणवत्ता जांच, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उपायों तथा आगामी 'फूड इज़ मेडिसिन' कार्यशाला पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक से पूर्व आयोग के सभी सदस्यों ने जंडियाला गुरु स्थित पिंगलवाड़ा ऑर्गेनिक फार्म और मनावाला स्थित पिंगलवाड़ा संस्थान का दौरा किया। आयोग ने वहां चल रही विभिन्न कल्याणकारी एवं शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा संस्थान की अध्यक्ष डॉ. इंदरजीत कौर से मुलाकात की। डॉ. कौर ने आयोग को संस्थान के कार्य एवं मानवीय सेवाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित