चंडीगढ़ , नवंबर 10 -- चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की तारीख़ घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर आवागमन पूरी तरह ठप है और पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है।
जाम के कारण बच्चों को स्कूल से लेने आये अभिभावक भी फंस गये।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इसी दौरान छात्रों ने पीजीआई के सामने गेट नंबर एक को तोड़ दिया। मौके पर पहुंचीं चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कंवरदीप कौर ने हालात काबू में करने की कोशिश की और गेट पर चढ़कर छात्रों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी का गेट नंबर एक पूरी तरह खोल दिया गया, जिसके जरिए प्रदर्शनकारी कैंपस के भीतर दाखिल हो गये। इनमें निहंग सिख भी शामिल बताये जा रहे हैं।
उधर, मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर के फेज-6 इलाके में किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और चंडीगढ़ की ओर कूच कर गये। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। किसान नेता बलवीर राजेवाल ने दावा किया कि मोहाली की सीमाओं पर हरियाणा पुलिस की भी तैनाती की गयी थी।
चंडीगढ़ में प्रवेश रोकने पर निहंग जत्थे वाईपीएस चौक, मोहाली की ओर बढ़ गये। जाम की आशंका को देखते हुए पुलिस ने चौक के आसपास के सभी मार्ग बंद कर दिये हैं। कड़े पुलिस इंतजाम देखकर छात्रों ने अपने समर्थकों से अपील की कि जहां भी पुलिस उन्हें रोके, वहीं बैठकर शांतिपूर्वक धरना शुरू कर दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित