जालंधर , दिसंबर 15 -- पंजाब के जालंधर में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच पंजाब यूथ कांग्रेस के सचिव एवं समाजसेवी अंगद दत्ता ने सोमवार को सिटीजन सेफ्टी एंड जस्टिस हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की।
श्री दत्ता ने कहा कि यह हेल्पलाइन उन लोगों के लिए है, जिनकी शिकायतों को मौजूदा आम आदमी पार्टी (आप ) सरकार के कार्यकाल में पुलिस द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जालंधर में अपराध की घटनाओं में चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई है। रोज़ाना फायरिंग की घटनाएं, 17 वर्षीय युवक की हत्या, ज्वेलरी शॉप्स में चोरी और नाबालिगों से जुड़े गंभीर अपराधों ने शहर के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं, पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लगातार उठ रहे सवालों ने जनता का भरोसा और कमजोर कर दिया है।
मीडिया से बातचीत में समाजसेवी दत्ता ने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, "लोग थानों से दफ्तरों तक चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही। कार्रवाई के बजाय सिर्फ बहाने दिए जा रहे हैं।" उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन तीन-स्तरीय व्यवस्था के तहत काम करेगी, ताकि जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहला, पीड़ित की सहमति से वास्तविक मामलों को सोशल मीडिया पर उजागर किया जाएगा। इन प्लेटफॉर्म्स की कुल डिजिटल पहुंच सात लाख से अधिक लोगों तक है। इसका उद्देश्य जनदबाव बनाकर प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर करना है, साथ ही शिकायतकर्ता की सुरक्षा और गोपनीयता भी सुनिश्चित की जाएगी। दूसरा, सभी सत्यापित शिकायतों को लीगल सेल विभाग को भेजा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित