चंडीगढ़ , अक्टूबर 16 -- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन के खात्मे के लिए शुरू की गयी मुहिम 'युद्ध नशों विरुद्ध' के लगातार 229वें दिन गुरुवार को पंजाब पुलिस ने 427 स्थानों पर छापेमारी की।

इस दौरान पूरे राज्य में 95 तस्करों को गिरफ्तार कर 82 प्राथमिकी दर्ज की गयीं। इसके साथ ही, पिछले 229 दिनों में गिरफ्तार किये गये कुल नशा तस्करों की संख्या 33,219 हो गयी है।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार छापों के दौरान गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 3.4 किलोग्राम हेरोइन, 7.5 किलोग्राम भुक्की, 878 नशीली गोलियां/ कैप्सूल और 9,210 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है। 74 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1,200 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में 427 स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस टीमों ने पूरे दिन चले इस ऑपरेशन के दौरान 469 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित