चंडीगढ़ , अक्टूबर 23 -- पंजाब में नशीले पदार्थों के सेवन के पूर्ण उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर चलाये जा रहे अभियान 'युद्ध नशों विरुद्ध' के 236वें दिन, गुरुवार को पंजाब पुलिस ने 339 स्थानों पर छापेमारी की। इसके परिणामस्वरूप राज्य भर में 75 प्राथमिकी दर्ज की गयीं और 95 तस्कर गिरफ्तार किये गये। 236 दिनों में गिरफ्तार किये गये कुल नशा तस्करों की संख्या अब 33,802 हो गयी है।
इन छापों के दौरान गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 685 ग्राम हेरोइन, 93 किलोग्राम भुक्की, 1,245 नशीली गोलियां/ कैप्सूल और 14,760 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गयी है।
एक सरकारी प्रवक्ता अनुसार, इस ऑपरेशन के दौरान 59 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 339 स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 343 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशों के उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति - इन्फोर्समेंट , डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ई डी पी) लागू की है। पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के तहत आज 29 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए राज़ी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित