चंडीगढ़ , नवंबर 12 -- पंजाब पुलिस ने विशेष अभियान 'युद्ध नशों के विरुद्ध' के 256वें दिन बुधवार को राज्यभर में 286 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान 42 प्राथमिकी दर्ज कर 59 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, 256 दिनों में गिरफ्तार किये गये कुल नशा तस्करों की संख्या 36,257 तक पहुंच गयी है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन छापेमारियों के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 274 ग्राम हेरोइन, तीन किलोग्राम गांजा, 389 नशीली गोलियां और 1910 की ड्रग मनी बरामद की गई। इस ऑपरेशन के दौरान 56 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों की 100 से अधिक टीमों ने राज्यभर में 286 छापे मारे। दिनभर चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 322 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित