जालंधर , दिसम्बर 08 -- पंजाब के जालंधर में सीमा पार से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब सीमा पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही कर बीएसएफ ने भारी मात्रा में हेरोइन, अफीम तथा पिस्तौल के पुर्जों सहित एक ड्रोन को सफलतापूर्वक जब्त किया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात, अमृतसर सीमा पर संदिग्ध ड्रोन गतिविधि के मद्देनज़र बीएसएफ के सतर्क जवानों ने गांव दाओके के निकट खेतों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पीले रंग के टेप में लिपटे, इलूमिनेशन स्टिक एवं लूप लगे हेरोइन के दो बड़े पैकेट (कुल वजन- 6.641 किलोग्राम) बरामद किए गए। बड़े पैकेट खोलने पर इनके भीतर नशीले पदार्थ से भरे 12 छोटे सफेद रंग के पॉली पैकेट पाए गए।
एक अन्य अभियान में, खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के गांव महवा के पास एक खेत से अफीम का एक पैकेट (कुल वजन - 429 ग्राम) बरामद किया।
तरनतारन सीमा क्षेत्र में कल एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि देखी गई, जिसे बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सावधानीपूर्वक ट्रैक किया, तथा गांव डल के निकट खेत से पिस्तौल के पुर्जों सहित एक डीजेआई एयर-3 ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित