अमृतसर , दिसंबर 12 -- पंजाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला ने शुक्रवार को अमृतसर के स्कूलों को भेजी गई बम धमकी वाली ईमेलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
प्रो ख्याला ने कहा कि पंजाब सरकार की लापरवाही के कारण अब समाज-विरोधी और आतंकवादी मानसिकता वाले तत्व उन स्कूलों को भी निशाना बना रहे हैं, जो शिक्षा और संस्कारों के मंदिर हैं, जहां मासूम बच्चे पढ़ते हैं और देश का भविष्य तैयार होता है। उन्होंने कहा, " लगभग हर रोज़ दहशत फैलाने वाली कोई न कोई नयी घटना सामने आ रही है। कहीं गोलीबारी की घटनाएँ, कहीं गैंगस्टर गतिविधियाँ, कहीं नशीले पदार्थों की तस्करी, श्री दरबार साहिब को धमकियां और अब स्कूलों को बम धमकियां। ये घटनाएं साफ़ तौर पर पंजाब सरकार की कमजोर कार्यशैली और बेबसी को उजागर करती हैं।"प्रो. ख्याला ने कहा कि सबसे दुखद और खतरनाक बात यह है कि समाज-विरोधी तत्वों की नज़र अब सीधे तौर पर शैक्षणिक संस्थानों और स्कूल परिसरों तक पहुँच चुकी है। मासूम बच्चे ऐसे भय और खतरे के माहौल में कैसे शांति से पढ़ाई कर पाएंगे? बच्चों में असुरक्षा, मानसिक तनाव और डर की बढ़ती भावना न केवल उनकी पढ़ाई को प्रभावित करेगी, बल्कि समाज और देश के भविष्य के लिए भी गंभीर चेतावनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार हमेशा से आतंकवाद के विरुद्ध "ज़ीरो टॉलरेंस" की नीति पर काम कर रही है, और अब ज़रूरी है कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस भी इन घटनाओं से उसी गंभीरता के साथ निपटें।
प्रो. ख्याला ने कहा कि पंजाब, एक सीमावर्ती राज्य होने के कारण, हमेशा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों और उसके आतंकवादी एजेंडे का प्रमुख निशाना रहा है। नशीले पदार्थों, हथियारों और विस्फोटकों को लेकर आने वाले ड्रोन की घटनाएँ सबके सामने हैं। पाकिस्तान का असली उद्देश्य पंजाब को अस्थिर करना और भारत की एकता को नुकसान पहुँचाना है। उन्होंने पंजाब पुलिस साइबर सेल से ईमेलों के स्रोत का तुरंत पता लगाने, दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने, धमकी देने वालों पर यूएपीए या अन्य कठोर कानून लगाने तथा पंजाब सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच सशक्त तालमेल सुनिश्चित करने की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित