लुधियाना , अक्टूबर 5 -- पंजाब के बिजली, उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा ने रविवार को सिद्धवां नहर पर एक पुल का उद्घाटन किया। यह पुल सिद्धवां नहर पर दक्षिणी शहर की ओर बनाए जा रहे चार पुलों में से एक है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) सिद्धवां नहर पर चार पुलों का निर्माण कर रही है जिसमें से एक पुल का आज उद्घाटन किया गया है जबकि दूसरे पुल का उद्घाटन अगले 10 दिनों में कर दिया जाएगा और शेष दो पुल की शुरूआत अगले दो महीनों में हो जाएंगी।सिद्धवां नहर पर एफ-2 रेसवे पुल और बाड़ेवाल पुल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर 16 करोड़ रुपये की लागत से चारों पुल दाएं और बाएं दोनों ओर बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन चारों पुलों के पूर्ण हो जाने से विशेष रूप से लुधियाना के दक्षिणी शहरी क्षेत्र में यातायात सुचारू होगा और भीड़भाड़ में काफी कमी आएगी । उन्होंने कहा कि पहले इलाके के लोगों को आवागमन के दौरान भारी जाम का सामना करना पड़ता था क्योंकि मौजूदा पुल इस सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक को संभालने में सक्षम नहीं थे।
श्री अरोड़ा ने बताया कि 2022 में राज्यसभा सदस्य बनने के बाद उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। तब से उन्होंने मंत्रालय के सचिव और एनएचएआइ के चेयरपर्सनों के साथ कई बैठकें की हैं और एनएचएआइ एवं अन्य आधारभूत परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को लगातार मंत्रालय के समक्ष उठाया है।
मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर ने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया कि उन्होंने चार पुलों में से एक को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि सिद्धवां नहर के आसपास कई आवासीय क्षेत्र विकसित हो चुके हैं और ये चार पुल इस सड़क पर जाम की समस्या से बड़ी राहत देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित