चंडीगढ़ , जनवरी 08 -- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरूवार को कहा कि राज्य भर के 852 सरकारी स्कूलों में मरम्मत के कामों के लिए 17.44 करोड़ रुपये से ज़्यादा जारी किए गए हैं।
श्री बैंस ने कहा कि विभाग ने पूरे राज्य में फंड का बराबर बंटवारा सुनिश्चित किया है। उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सेकेंडरी) को निर्देश दिया कि वे यह रकम सीधे संबंधित स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करें, ताकि मरम्मत के कामों में पारदर्शिता और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित