चंडीगढ़ , नवंबर 02 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने रविवार को आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार ने अघोषित आपातकाल लागू कर रखा है।
श्री शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,'शीश महल' की खबरों से बौखलाई आप सरकार ने मीडिया पर हमला बोल दिया है। आज सुबह पुलिस ने अखबारों की डिलीवरी करने वाले वाहनों को रोका और उनके बंडलों की तलाशी ली - कई वाहनों को पुलिस थानों में ले जाया गया। बंडलों में रखे अखबारों की जाँच के बाद ही वाहनों को आगे बढ़ने दिया गया।'श्री शर्मा ने कहा,"इंदिरा गांधी के आपातकाल के बाद पहली बार पंजाब के इतिहास में मीडिया का गला घोंटने और उसे डराने की कोशिश की गई है।"उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ में आवास मुहैया करवाने का विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा श्री केजरीवाल के चंडीगढ़ आवास की तुलना उनके द्वारा दिल्ली में बनाए गए मुख्यमंत्री आवास से करते हुए इसे शीश महल की संज्ञा दी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित