जालंधर , दिसंबर 04 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि खास सूचना पर कार्रवाई करते हुए, उसके जवानों ने एनसीबी अमृतसर के साथ मिलकर मोहल्ला नवा कटरा, कलानौर, गुरदासपुर के एक संदिग्ध के घर पर छापा मारा। वहां से एक महिला तस्कर को पकड़ा और उससे तीन पैकेटों में 615 ग्राम हेरोइन बरामद की। वह आगे की जांच के लिए एनसीबी, अमृतसर की हिरासत में है।

इसके अलावा अमृतसर के पंडोरी गांव के पास खेत में दो संदिग्धों को पकड़ा गया और उनके पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए । ये संदिग्ध अमृतसर के कानूपुर कलां और शाहुरा गांव के रहने वाले हैं। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित