चंडीगड़ , नवंबर 22 -- पंजाब पुलिस ने 'युद्ध नशे विरूद्ध' अभियान के तहत मादक द्रव्य विरोधी कार्य बल(एनटीआरएफ) ने शनिवार को पाकिस्तान में बैठे तस्करों द्वारा भेजी गई लगभग 250 करोड़ रूपये की 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप सिहं उर्फ सीमा निवासी कपूरथला के तौर पार हुई है। उन्होने बताया कि एनअीआरएफ ने पाकिस्तान से आई 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होने कहा कि इस खेप को पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने भेजा था।

डीजीपी यादव ने बताया कि संदीप हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था। उस पर पहले से ही एनडीपीसी कानून के तहत पांच मामले दर्ज हैं। उन्होने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित