होशियारपुर , अक्टूबर 12 -- पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने रविवार को कहा कि पंजाब में धान की खरीद में तेजी आ रही है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खरीद सीजन के दौरान किसानों, कमीशन एजेंटों और मिल मालिकों को कोई असुविधा न हो।

श्री कटारूचक ने आज किसानों के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टांडा और दसूहा की अनाज मंडियों में चल रहे धान खरीद कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ टांडा विधायक जसवीर सिंह राजा गिल और दासुया विधायक करमवीर सिंह घुमन भी थे।

इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पूरी तरह सतर्क हैं और सुचारू एवं पारदर्शी खरीद सुनिश्चित करने के लिए समन्वित तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब भर की मंडियों में 15.21 लाख टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 14.41 लाख टन की खरीद हो चुकी है। खरीद के 24 घंटे के भीतर ही 2,700 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में कर दिया गया है। राज्य की खरीद प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और कुशल है। पंजाब को केंद्रीय पूल के लिए 172 लाख टन धान का लक्ष्य मिला था, जबकि राज्य सरकार ने 190 लाख टन तक धान की खरीद और भंडारण की व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के कई क्षेत्रों में बाढ़ आने के बावजूद किसानों ने अपनी फसलों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत की और अच्छी पैदावार हासिल की। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है। समय पर भुगतान और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार के पास 27,000 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा (सीसीएल) है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी किसान को मंडियों में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा । उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने और उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित