जालंधर , अक्टूबर 07 -- पंजाब में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री तक कम हो गया। इससे जहां लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है, वहीं अनाज मंडियों में धान की फसल भीगने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है।

राज्य में सबसे अधिक अधिकतम 28.1 डिग्री सेल्सियस तापमान फरीदकोट में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरदासपुर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को पंजाब के 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश की चेतावनी है। इनमें से जालंधर और लुधियाना में सुबह से बारिश हो रही है। चेतावनी वाले जिलों में तेज बारिश के अलावा 40 किमी की रफ्तार से तेज हवायें चलने का अनुमान है, जबकि, अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।

बारिश के कारण किसानों की मंडियों में लायी गयी फसल की सुरक्षा के लिए उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को मंडियों में तिरपाल और अन्य समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की बिक्री के लिए लायी गयी फसल और खरीदे गये धान को गीला होने से बचाने के लिए फसल को ढकने के लिए तिरपाल के अलावा, यदि कहीं पानी जमा होता है तो उसकी निकासी का उचित प्रबंध किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित