चंडीगढ़ , नवंबर 01 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की हत्या की शनिवार को आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
उन्होंने कहा कि कबड्डी खिलाड़ियों संदीप नंगल अंबियां, धर्मेंद्र सिंह (धर्मवीर), सुखविंदर सिंह (नोनी) और हरविंदर सिंह की हत्याओं के बाद अब तेजपाल की हत्या ने "रंगले पंजाब" के दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "ना व्यापारी सुरक्षित, ना खिलाड़ी, क्या यही है आपका 'रंगला पंजाब', मुख्यमंत्री साहब?"श्री शर्मा ने कहा कि जगराओं एसएसपी दफ़्तर के पास हुई यह हत्या इस बात का सबूत है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस तंत्र केवल दिखावे तक सीमित रह गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जहां व्यापारी, खिलाड़ी और किसान सभी भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं, वहीं सरकार सिर्फ अपनी छवि सुधारने में लगी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित