चंडीगढ़ , दिसंबर 03 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बुधवार को कहा कि फिरोज़पुर से श्रीगंगानगर जा रही पंजाब रोडवेज़ बस पर बाइक सवार तीन हमलावरों की फायरिंग की घटना चिंताजनक है।

श्री शर्मा ने कहा कि इस वारदात ने 1980-1995 के आतंकवाद के दौर में बसों पर हुए भयावह हमलों की याद ताज़ा कर दी है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार की नाकामियों का खामियाज़ा पंजाब की बेगुनाह जनता अपनी जान-माल का नुकसान उठाकर भुगत रही है। यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि दो दिसंबर की शाम तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फिरोजपुर से गंगानगर जा रही पंजाब रोडवेज की बस पर फायरिंग की थी जिसमें बस परिचालक घायल हो गया था। बस जब फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर करियन पहलवान गांव से गुजरी, तो हमलावरों ने बस ड्राइवर की तरफ फायरिंग की। बाद में उन्होंने बस को ओवरटेक किया और उसके आगे कुछ और राउंड फायरिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय बस में करीब 25-30 यात्री थे।

घटना में घायल हुए बस कंडक्टर अमनदीप सिंह ने कहा कि आरोपियों ने गाली-गलौज की और फिर फायरिंग की। इस दौरान कई गोलियां उनके पैरों में लगीं। घटना के बाद, हमलावर मौके से भाग गए। ड्राइवर फिर बस को लखोके बेहराम के सबसे पास के पुलिस स्टेशन ले गया। हालांकि, जांच ममदोट पुलिस ने अपने हाथ में ले ली, क्योंकि यह इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।

ममदोट पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है। सूत्रों ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए खास नाके लगाए गए हैं और तलाश शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित