चण्डीगढ़ , जनवरी 16 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब में इमरजेंसी जैसा माहौल बना दिया गया है और लोकतंत्र एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के माध्यम से की जा रही कार्रवाइयों से प्रेस की आज़ादी को कुचला जा रहा है और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।

श्री विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से पंजाब में एक निष्पक्ष समाचार पत्र समूह और उससे जुड़े संस्थानों को बिना ठोस आधार और तय प्रक्रिया के परेशान किया जा रहा है, उससे साफ प्रतीत होता है कि राज्य में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब केसरी समूह द्वारा राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि पंजाब सरकार द्वारा जानबूझकर मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे प्रेस को डराने का प्रयास हो रहा है।

श्री विज ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूल स्तंभ है और किसी भी तरह का दबाव या भय अस्वीकार्य है। किसी प्रतिष्ठित मीडिया समूह को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि कानून के नाम पर बार-बार कार्रवाई कर यह संदेश दिया जाए कि मीडिया को चुप कराया जा रहा है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। कानून अपना काम करे, लेकिन उसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित