जालंधर , नवंबर 22 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब बॉर्डर की अलग-अलग जगहों से दो संदिग्धों को पकड़ा और हेरोइन के नौ पैकेट ज़ब्त किए।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एक संदिग्ध हवाई मूवमेंट के बाद सतर्क सुरक्षा बलों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बड़ा तलाश अभियान चलाया और फिरोजपुर के राणा गांव के पास खेतों से हेरोइन के 07 पैकेट (कुल वज़न: 04 किलो) और 01 मोबाइल फ़ोन बरामद किया।
आज सुबह एक अन्य अभियान में जवानों ने तरनतारन के पल्लोपाटी गांव के पास एक गेहूं के खेत से एक पैकेट हेरोइन (कुल वज़न: 602 ग्राम) बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के गल्लूवाल गांव के पास के इलाके में दो संदिग्धों को एक बाइक के साथ पकड़ा।तलाशी में उनके पास से दस रुपए नेपाल करेंसी और 01 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिन पर पाकिस्तानी तस्करों के संदिग्ध मोबाइल/वर्चुअल नंबर थे। दोनों संदिग्ध अभी पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित