चंडीगढ़/तरनतारन , नवंबर 14 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि आप ने तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक और एकतरफा जीत हासिल की है, जिससे यह साबित हो गया है कि पंजाब के लोग काम-आधारित राजनीति, स्वच्छ शासन के साथ मजबूती से खड़े हैं। 'आप' उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने 12,000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से शानदार जीत प्राप्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित