रूपनगर , अक्टूबर 28 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजयवीर सिंह लालपुरा ने मंगलवार को बताया कि पिछले कई दिनों से ताजिकिस्तान में फंसे रूपनगर जिले के सात पंजाबी युवक सुरक्षित लौट आये हैं।
श्री लालपुरा ने कहा कि युवकों की सुरक्षित वापसी के बाद पूरे क्षेत्र में राहत और खुशी का माहौल है। इन युवकों को पिछले कई दिनों से ताजिकिस्तान में एक ट्रैवल एजेंट द्वारा फंसा रखा था। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जिले के सात युवक नौकरी के झांसे में पड़कर ताजिकिस्तान पहुंच गये हैं और वहां उन्हें ड्राइविंग की जगह मजदूरी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क किया तथा युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयास किये।उन्होंने कहा कि दूतावास के सहयोग और केंद्र सरकार की तत्परता से आखिरकार सभी युवक सकुशल भारत लौट आये। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की संवेदनशीलता और भाजपा की जनसेवा की भावना का परिणाम है कि आज ये युवक अपने घरों में सुरक्षित पहुंचे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित