श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 10 -- पंजाब सरकार ने नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और शैक्षिक पहल शुरू की है। इसके तहत, पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पाठ्यक्रम और विशेष गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों तक गुरु साहिब के महान जीवन और बलिदान को पहुंचाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को सरकारी हाई स्कूल दसगराई और माउंट कार्मेल स्कूल जिंदवड़ी में एक समारोह आयोजित करके इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब मानवता, धर्म और एकजुटता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब का बलिदान केवल सिख समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि समस्त सृष्टि और दीन-दुखियों के अधिकारों की रक्षा के लिए था। इसलिए नयी पीढ़ी के लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि हम किस महान विरासत के उत्तराधिकारी हैं।
इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को विशेष व्याख्यानों, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिताओं, निबंध लेखन, चित्रकला और धार्मिक-ऐतिहासिक पुस्तकों के माध्यम से गुरु साहिब के जीवन से अवगत कराया जाएगा। स्कूलों में बड़े पैमाने पर समर्पित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, ताकि विद्यार्थियों के मन में गुरु साहिब का जीवन और बलिदान दृढ़ता से स्थापित हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित